नैनीताल में नगर पालिका चुनाव की मतगणना के लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने तैयारी पुरी की
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। नगर पालिका के लिए कल 8:00 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। नैनीताल के जीजीआईसी में मतगणना स्थल को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।
नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में उतरे है जिसमे 3 निर्दलीय प्रत्याशी है और 3 पार्टी पर चुनाव लड़ रही है, जिसमे बीजेपी, कांग्रेस और उत्तराखंड क्रांति दाल शामिल है। वहीं 15 वार्डों में कुल 76 प्रत्याशी सभासद पद के लिए मैदान में है।
वहीं एएसपी नैनीताल ने बताया कि मतगणना के दिन पुलिस पूरी तरह से तैयार है।
कल सवेरे पुलिस द्वारा ब्रीफिंग कर मतगणना पर ड्यूटी, ट्रैफिक व्यवस्था और लॉ एंड आर्डर की समस्याओं को दुरुस्त किया जाएगा।
कहा कि पुलिस द्वारा अराजक तत्वों पर नजर रखी जाएगी।
