“दिन हो या रात, धूप हो या बरसात नैनीताल पुलिस है आपके साथ”
भारी बारिश के चलते SSP NAINITAL के निर्देश पर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर
तेज बारिश के कारण धनगढ़ी/पनोद नाले में फँसे वाहनों को रामनगर पुलिस व स्थानीय जनता सुरक्षित कर रही गन्तव्य को रवाना
नैनीताल। जनपद में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण नदी/नालों का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।
प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों व सम्बन्धितों को आपदा उपकरणों के साथ अलर्ट मोड में रखा गया है।
रामनगर क्षेत्र में गर्जिया चौकी से आगे धनगढ़ी नाला व पनोद नाले में अत्यधिक बारिश के कारण पानी का बहाव अधिक होने पर सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरुण सैनी, SSI श्री मनोज नयाल एवम पुलिस टीम मय आपदा उपकरणों के वहाँ पर फंसे वाहनों (25-30) को सुरक्षित रेस्क्यू कर उनके गंतव्य को रवाना किया जा रहा है।
किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है।
इसके अलावा हरिद्वार से कावड़ लेकर आने वाले श्रद्धालुओं को धनगढ़ी स्थित वन परिसर में रुकवाया जा रहा है।
एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सम्मानित जनता/पर्यटकों तथा वाहन चालकों से अपील की है-
अनावश्यक किसी भी दशा में अपने वाहनों को नदी नालों से पार करने का प्रयास न करें।
सुरक्षित स्थान पर खड़े रहे किसी चट्टान/पहाड़ी के किनारे वाहन खड़ा ना करें।
किसी भी प्रकार की आपातकालीन सूचना/राहत बचाव कार्य हेतु हेल्पलाइन नम्बर-112, जनपद नैनीताल पुलिस के कंट्रोल रूम न0-05942 235847 पर उसकी सूचना दें। जिससे तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके ।