ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

विगत दिनों हल्दूचौड़ में फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाने वाले  2 अभियुक्तों को लालकुआं पुलिस ने किया गिरफ्तार

अब तक कुल 8 अभियुक्त गिरफ्तार

 लालकुआ।  श्री कैलाश चन्द्र पुत्र स्व पूरन चन्द्र निवासी दौलिया न0 1 हल्दूचौड़ लालकुआं द्वारा एक तहरीर बावत दिनांक 22/10/24 को ग्राम देवरामपुर में आपूर्ति निरीक्षक श्री मोहत कठैत की अध्यक्षता में सस्ते गल्ले की दुकानो के प्रस्ताव को लेकर आयोजित मीटिंग के दौरान मोहित जोशी व राजू पाण्डे द्वारा बहस की जाने लगी।

जिन्हे वादी मुकदमा द्वारा समझाने का प्रयास किया गया तो उक्त के द्वारा वादी मुकदमा के साथ गाली गलौच व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर चले गये जिसके बाद वादी अपनी दुकान दौलिया हल्दूचौड पहुचा तथा दुकान के बाहर खडा तभी पीछे से 3 कारों मे मोहित जोशी ,राजू पाण्डे , कार्तिक रजवार, सतीस सनवाल ,विजय जोशी तथा 01-02 अन्य साथी द्वारा आकर हमला तथा पथराव किया गया।

उनमे से किसी व्यक्ति द्वारा करते हुए मेरे जान से मारने की नियत से मेरे उपर फायरिंग की गयी की गयी किसी तहर मैने भागकर बचकर अपनी जान बचायी है ।

दाखिला तहरीर के आधार पर थानाहाजा पर मु0अ0सं0 199/24 धारा191(2)(3)/109/352/351(3) BNS बनाम मोहित जोशी व अन्य पंजीकृत किया गया ।

अभी तक मुकदमा उपरोक्त में पुलिस द्वारा 6 नामजद अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर, घटना में प्रयुक्त वाहनो/पिस्टल मय जिन्दा कारतूस व खोखा को बरामद कर जेल भेजाा गया था।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा जनपद नैनीताल के आदेश के पर अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र के निर्देशन तथा  दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआ के पर्यवेक्षण में मुकदमा उपरोक्त में वाछित /नामजद अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया ।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त 

1-सूरज भट्ट पुत्र मोहन चन्द्र भट्ट निवासी—हिम्मतपुर चौम्वाल बेरीपड़ाव मोटाहल्दू लालकुआँ नैनीताल उम्र- 26 वर्ष

2- मोहित जोशी पुत्र कृष्णानन्द जोशी उम्र- 29 वर्ष निवासी देवरामपुर मोटाहल्दू लालकुआ

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 11 जुलाई 2025
error: Content is protected !!