ब्रेकिंग न्यूज़
हल्द्वानी : साइबर ठग ने युवती को क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने का झांसा देकर खाते से उड़ाए लाखों रूपए….…….नैनीताल : जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में श्री नंदा देवी महोत्सव के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजितडा.आई.डी.भट्ट ने गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के कार्यकारी निदेशक का पदभार किया ग्रहणब्रेकिंग न्यूज़ : हरिद्वार में प्रेम का खौफनाक अंत, सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका का काटा गलाभीमताल : राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू ने पंचायत चुनाव में सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों द्वारा प्रत्याशियों को धमकाने का लगाया आरोप, रिटर्निंग ऑफिसर को लिखा पत्र, निष्पक्ष चुनाव की मांग…
खबर शेयर करे -

श्रलालकुआं पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

चोरगलिया पुलिस ने अवैध शराब की बरामद

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा  द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

 प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन,  संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में  डी0सी0फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 12.15 ग्राम स्मैक एवम  भुवन सिंह राणा थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में 49 पाउच अवैध शराब बरामद की है।

दिनांक 08-09-24 को शहीद स्मारक से आगे डीपू नं0 1 लालकुआं क्षेत्रान्तर्गत गश्त के दौरान डीपू नंबर 1 लालकुआं के पास स्कूल के मैदान से सोहेल खान उर्फ वसूली पुत्र शौकत खान निवासी हाथीखाना लालकुआं नैनीताल को 12.15 ग्राम अवैध स्मैक के गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में 8/21 NDPS Act में अभियोग पंजिकृत किया गया।

49 पाउच देशी माल्टा मसालेदार शराब के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान कुँवरपुर चौकी क्षेत्र से तारा भोज पुत्र स्व0 पूरन सिह भोज निवासी मल्ला गोरखपुर तिकोनिया थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 44 वर्ष को कुल 49 पाउच देशी माल्टा मसालेदार शऱाब के साथ गिरफ्तार कर थाना चोरगलिया में FIR NO. 72/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें :  वन विभाग ने ऑपरेशन मानसून के तहत बढ़ाई गश्त,नेपाल सीमा पर विशेष निगरानी

You missed

error: Content is protected !!