ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

एसएसपी प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में रामनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

3 अवैध हथियारों और असलाह बनाने वाली मशीन के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में अपराधों को रोकने और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण रखने में हेतु सभी थाना प्रभारियों को सघन चैकिंग अभियान चला कर कार्यवाही करने के निर्देश पर अनुपालन में रामनगर पुलिस ने अवैध हथियारों व हथियार बनाने की सामग्री के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

 पुलिस अधीक्षक क्राइम/यातायात नैनीताल डॉ0 जगदीश चंद्रा के पर्यवेक्षण में  अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे पुलिस टीम के साथ चैकिंग के दौरान तुमडिया डाम से अभि0 महमूद पुत्र अब्दुल वारिग निवासी फरीदपुर हजी थाना डिलारी जिला मुरादाबाद उम्र- 35 वर्ष को अवैध हथियार एवं अवैध हथियार बनाने वाली मशीन अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली रामनगर में जिस आधार पर थाना हाजा पर FIR NO 34/2025 धारा 3/5/25/27 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया। अभि0 को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

बरामद माल-
● 01 अदद 12 बोर अवैध बन्दूक
● 02अदद 315 बोर अवैध देशी तमंचे
● 12 बोर के 3 अदद जिन्दा कारतूस
● 12 बोर के 02 खोखे कारतूस
● 315 बोर के खोखे कारतूस
● असलाह बनाने के विभिन्न प्रकार के उपकरण बरामद 

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : एसएसपी प्रहलाद मीणा ने अधिकारियों व कर्मचारियों संग खेली होली
error: Content is protected !!