नैनीताल में बढ़ती पर्यटकों की संख्या को देखते हुए पुलिस मुस्तैद
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। ईद के बाद नैनीताल घूमने आए पर्यटको को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
नैनीताल पुलिस द्वारा नगर में प्रवेश करने वाले वाहनों को रूसी बाईपास और नारायण नगर में पर्यटक वाहनों को पार्क कराया जा रहा है।
नैनीताल हमेशा से ही पर्यटको की पहली पसंद रहा है। पर्यटक भारी संख्या में नैनीताल की सैर के लिए पहुँचते है। और यहाँ की ठंडी हवाओं और खूबसूरत वादियों का दीदार करते है, लेकिन ईद के बाद पर्यटको की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने रूसी बाईपास और नारायण नगर में पर्यटको की बाइक और कार रोक दी।
वहीं जिन पर्यटको के पास होटल की बुकिंग नही है उन पर्यटकों के वाहनों का नगर में प्रवेश वर्जित कर दिया है।
नैनीताल आने वाले पर्यटको को शटल सेवा में माध्यम से नैनीताल भेजा जा रहा है।पुलिस कार्यवाही से मायूस होकर पर्यटकों को वापस लौटने को मजबूर होना पड़ रहा है।
वहीं एसपी जगदीश चंद्र ने कहा दो पहिया वाहन भारी संख्या में नैनीताल आ रहे हैं इनको कालाढूंगी और काठगोदाम रूसी बाईपास और नारायण नगर के पास रोका जाएगा।
सटल सेवा के माध्यम से इनको नैनीताल भेजा जाएगा और जिनके पास होटल की बुकिंग है उनको आने व्यवस्था की जा रही है।
