खबर शेयर करे -

लॉकअप में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी की सीढ़ी में गिरने से मौत

पिथौरागढ़। डीडीहाट लॉकअप में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी की सीढ़ी में गिरने से मौत हो गई। उनकी मौत से परिजन सदमे में हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

चमोली जिले के उलंग्रा गांव निवासी कांस्टेबल प्रभु दयाल कुनियाल पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट में लॉकअप में तैनात थे।

बीते 15 अगस्त को वह लॉकअप के पास बनी सीढि़यों से गिर गए। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद परिजन भी डीडीहाट पहुंचे।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस कर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। एसपी रेखा यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने उनके निधन पर दुख जताते हुए शोक संवेदन प्रकट की।