नैनीताल में 76 वे गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू हुई
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर डीएसए मैदान में तैयारी शुरू हो गई है। इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर 7 टोलीय पुलिस विभाग और एक एनसीसी की टोली रहेंगी।
इस दौरान सिओं सुमित पांडे ने बताया की गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस विभाग द्वारा परेड की अभ्यास शुरू हो गई हैं। जिसमें यातायात पुलिस , सशस्त्र सेना पुलिस, पीएससी, सिविल पुलिस, पीएससी महिला, शिविल महिला, फायर वीगेड और एनसीसी रहेंगे। जिसकी प्रैक्टिस 21 जनवरी तक की जाएगी। 25 जनवरी को रिहसल किया जाएगा।
इस दौरान भूपेंद्र सिंह भंडारी, रमेश नेगी, आरआई भगवत सिंह राणा समेत अन्य लोग रहें।
