हल्द्वानी। परिवहन और व्यापार के लिए हल्द्वानी को “गेटवे टू हिल्स” कहा जाता है यहाँ से कुमाऊँ के अधिकतर निर्माण कार्यों के लिए निर्माण सामग्री भेजी जाती है।
अगर बात करें राजस्व आय की तो अकेले गौला नदी से हर वर्ष 50–70 करोड़ रुपये तक का राजस्व राज्य सरकार को मिलता है।
यह वन निगम के लिए सबसे बड़ी आय का स्रोत है। साथ ही लगभग 10–15 हज़ार स्थानीय लोग प्रत्यकक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इसके रोजगार से जुड़े हैं।
ताराई पूर्वी डिवीजन के डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने बताया कि विगत 1 अक्टूबर को गोला खनन की अनुमति प्राप्त हो चुकी है इसके बाद विभाग द्वारा गोला नदी में सीमांकन रोड मैप सड़के पिलर, पंजीकरण आदि का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
जो लगभग पूरा हो चुका है जिसके सप्ताह भर के भीतर हल्द्वानी में 11 वहां गेट वह तीन घोड़ा बुग्गी गेटो में खनन कार्य शुरू कर लिया जाएगा।













