नैनीताल। जनहित संस्था नैनीताल की आज दिनांक 14.8.24. को एक आकस्मिक बैठक मल्लीनाथ में अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र चौधरी की अध्यता में हुई। जिस में नैनीताल क्लब के पास चीना बाबाजी मंदिर के पास स्थापित एटीएम मशीन आये दिन खराब रहने के संबंध मे विस्तार से चर्चा की गई।
कई सदस्यों ने बैठक में ये बताया कि एटीएम का कई दिन से खराब रहता है और बार-बार खराब हो जाता है।
जिसे जनता को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है और जनहित संस्था नैनीताल प्रेस मीडिया के माध्यम से प्रशासन और स्टेट बैंक से यह निवेदन करना चाहती है कि अगर आपको यहां पर एटीएम रखरखाव नहीं रखा जा रहा है तो से भी इसे हटा दिया जाए इस जगह पर नई एटीएम मशीन स्थापित की जाए।
या इस को हमेशा के लिये बन्द कर दिया ताकि जनता को बार बार धोखा न हो।
जनहित संस्था की एक शिष्टमंडल ने जिसमे अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी और संगठन मंत्री वकीलुद्दीन ने खराब ए टी एम मशीन का स्थलीय निरीक्षण भी किया।