खबर शेयर करे -

नैनीताल में हिन्दू संगठनों द्वारा बांग्लादेश में हिन्दू के साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ रैली निकाली

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। हिन्दू संगठनों द्वारा बांग्लादेश में हिन्दू के साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ रैली निकाली। रैली मल्लीताल पंत पार्क से मालरोड होते हुए तल्लीताल गांधी मूर्ति तक निकाली गई।
बांग्लादेश के हालात बद से बत्तर होते जा रहे है, जिसको लेकर आज नैनीताल में जय श्री राम और विश्व हिंदू परिषद संगठनों द्वारा बांग्लादेश में हिन्दुओ की सुरक्षा के लिए पंत पार्क से मालरोड होते हुए तल्लीताल गांधी मूर्ति तक रैली निकाली गई। रैली में महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें  अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली, बेल पर लागू होंगी ED की शर्तें

इस दैरान रैली निकालते लोगो ने भारत सरकार से मांग की है कि वह बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से वार्ता कर हिन्दुओ को सुरक्षित रखने की बात करे नितिन कार्की ने कहा क़ी जिस तरह का माहौल बांग्लादेश में बना हुआ है उसे रोका जाए।

सुनीता सिंह ने कहा बांग्लादेश में जैसे हिंदुओं के साथ हो रहा है वैसा नहीं होना चाहिए मां बेटी बहन कोई भी सुरक्षित नहीं है अगर ऐसा ही चलता रहा नैनीताल के शिवा और जगह भी हो सकता है।

इस चीज को और बढ़ावा नहीं देना चाहते इस चीज को जल्दी ही जल्द रोका जाए। और इन लोगों पर कार्रवाई की जाए। कविता गंगोला ने कहा हम लोगों को भी सुरक्षित रहना पड़ेगा जिस तरीके से बांग्लादेश में अत्याचार हो रहे हैं।

यहां भी बहू बेटियों को सुरक्षित रखना पड़ेगा जिस तरीके से बांग्लादेश में माहौल है जितने भी घुसपैठिये बंगाली यहां आए हैं सरकार से अनुरोध करेंगे जल्द से जल्द इन घुसपैठिये बंगालियों को शहर से निकाले।

रैली में मौजूद थे नितिन कार्की, विवेक वर्मा, शैलेश सिंह बिष्ट,युवराज सिंह करायत, सोनू बिष्ट, आशु उपाधाय, दिवांशु जोशी, वाशु वेदी, कुणाल वेदी, अंश भारती, हर्षित अधिकारी, तनिष्क मेहरा, सुनीता सिंह, करन सती, पंकज भट्ट, जीवंती भट्ट, कविता गंगोला, मनोज पवार, कुंवारी सुनीता सिंह. मनोज कुमार आदि लोग रैली में शामिल हुए।