गैरड़ ने मोवड़ी को हराया, रोहित रहे मैन आफ द मैच
स्व. प्रेम सिंह रावत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
– 15 से ज्यादा टीमें ले रही हैं हिस्सा
रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। स्व. प्रेम सिंह रावत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया है। उद्घाटन मैच गैरड़ की टीम ने जीता।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रोहित बिष्ट को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। टूर्नामेंट में विभिन्न क्षेत्रों से 15 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं।
ताड़ीखेत के श्रद्धानंद मिनी स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ भाजपा कुमाऊं संयोजक विमला रावत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मोवड़ी एकादश की टीम ने आठ ओवर में सभी विकेट खोकर 44 रनों का लक्ष्य दिया।
जवाब में गैरड़ एकादश की टीम ने बिना विकेट खोए पांच ओवर में 45 रन बनाकर मैच जीत अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।
ओपनर रोहित बिष्ट व ललित बिष्ट ने टीम के लिए 27 रनों का योगदान दिया। शुभारंभ अवसर पर टूर्नामेंट के संयोजक प्रियांशु फत्र्याल, करन कुमार व मनोज बिष्ट के साथ ही अध्यक्ष विजय सिंह फत्र्याल, विकास फत्र्याल, हेमंत सिंह अधिकारी,, प्रदीप पांडे, रेखा आर्या, अनु सोनकर, पंकज फत्र्याल, मनोज बिष्ट, राम सिंह फत्र्याल आदि उपस्थित रहे।