ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका निकाय चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न।

मतदाताओं ने किया अपने मत का प्रयोग, भारी पुलिस बल रही तैनात।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

 रानीखेत। चिलियानौला नगर पालिका निकाय चुनाव सुबह से शाम 5 बजे तक शांतिपूर्वक चलकर सम्पन्न हो गया है।

सभी सात बार्डो के सभासदो व अध्यक्ष पद के लिए लगभग 65.64 प्रतिशत वोट डाले गये। वही सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा करते हुए दिखाई दिए।

बता दे कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा मतदान को शांतिपूर्वक सफल करने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए बड़े उत्साह के साथ सभी मतदाता मतदान स्थल पर पहुंच रहे हैं।

वही प्रशासन द्वारा दिव्यांग जनों व वृद्धजनों के लिए व्हील चेयर और वाहनों की व्यवस्था की गई है। जहा पर मतदान स्थल तक ले जाने के लिए कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी राहुल आनन्द, अपर पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह ने सभी बूथों के निरीक्षण कर सभी मतदाताओं से चुनाव को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने की अपील की, इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

वही मतदाताओं ने कहा कि वह नगर पालिका के लिए एक ऐसा अध्यक्ष चुनेंगे जो नगर पालिका का विकास करे, नगर पालिका में पेयजल की समस्या सहित अन्य समस्याओं को दूर करे।

रिटर्निंग ऑफिसर राहुल आनंद ने बताया कि यहा पर शांति पूर्ण वोटिंग चल रही है। 12 बजे तक लगभग 32 फीसदी मतदान हो चुका है। इसी वजह से हमें उम्मीद है कि बिल्कुल अच्छा मतदान होगा, और मतदान केवल 5 बजे तक दिया जा सकता है।

अपर पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह ने बताया कि चिलियानौला नगर पालिका के सातों बूथों का मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया है। सभी बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है, और मुझे आशा है कि आगे भी शांतिपूर्वक मतदान होगा।

हमारा पुलिस बल बिल्कुल सख्ती से खड़ा हुआ है, अपनी ड्यूटी के प्रति सजग है, और इलेक्शन को निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के लिए हमारा फोर्स प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें :  रानीखेत : महानिरीक्षक सीमांत और वरिष्ठ अधिकारियों ने नेपाल के अधिकारियों/प्रशिक्षु अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल का किया स्वागत
error: Content is protected !!