ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में निकाय चुनाव मतदान मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली

जिला अधिकारी वंदना सिंह ने अपना मत का प्रयोग किया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। निकाय चुनाव मतदान के मौके में पहुंची जिला अधिकारी वंदना सिंह ने अपने मत का प्रयोग कर एक सशक्त बोर्ड चुनने में अपनी अहम जिम्मदरी निभाई है।

        नागर निकाय चुनाव 2025 में आज जिलाधिकारी वंदना सिंह नैनीताल में अपना मतदान करने करने पहुंची राष्ट्र के नागरिक की सर्वोच्च जिम्मेदारियों में शामिल, वोट कर एक स्वच्छ, ईमानदार, निष्पक्ष और सशक्त सरकार चुनने जी ड्यूटी को डायन में रखते हुए तल्लीताल क्षेत्र में मतदान किया।

वंदना सिंह ने ने अपने कार्यालय के समीप बने पी.डब्ल्यू.डी.पोलिंग बूथ में नैनीताल के नगर पालिका अध्यक्ष और सभासद के लिए अपना मत दिया।

इस वार्ड में सैंट जोसफ, आल सेंटस, शेरवुड, सैंट मैरिज, एल.पी.एस.आदि स्कूलों के साथ कलेक्ट्रेट और सिविल कोर्ट का क्षेत्र आता है।

      कुल 25,629 मतदाताओं वाली नैनीताल नगर पालिका में 21 मतदान केंद्र और 32 मतदान स्थल हैं।

यहां 42 संवेदनशील/अति संवेदनशील केंद्र/स्थल हैं। इस क्षेत्र की स्कूली शिक्षिकाओं और स्टाफ ने भी अपने मत का प्रयोग किया।

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आज मतदान हो रहा है शांतिपूर्वक सभी जगह पूरे जनपद में और हम लोग अभी हमने यहां अकाउंटिंग सेंटर स्ट्रांग रूम जो नैनीताल भीमताल भवाली का है।

वह भी देखा है पूरी तरह से तैयार है आज शाम तक जो मतदान खत्म होगा ।

उसके बाद पोलिंग पार्टी आज शाम तक जो मतदान खत्म होगा उसके बाद पोलिंग पार्टी अपना सामान लेकर वापस आएंगे तो उसे रिसीविंग की व्यवस्था भी यही कराई गई है।

तीन नगर निकायों की और उसके बाद काउंटिंग वगैरा भी यहीं पर होनी है‌।

तो यह सारी व्यवस्थाएं अच्छी प्रकार से करी गई है और उम्मीद है कि अच्छा प्रतिशत मतदान होगा।

सभी जगह पर और लोग बड़ी से बड़ी संख्या में अपना वोट डालने के लिए आए हैं यह अपील भी मैं करती हूं ।

प्रशासन की तरफ से क्योंकि काफी अच्छी तैयारी करी गई है।

सभी मतदाताओं से मतदान कर अपनी जिम्मदरी निभाने को कहा है। की से मतदान करने का आग्रह किया है।

मतदाता भी इस मौके पर उत्सुक दिखे। कई मतदाता निकाय चुनाव में वोट डालने में वर्जित रहे।

  विधानसभा चुनाव में इन लोगों ने वोट दिए थे और इस बार निकाय चुनाव में वोटर लिस्ट से नाम गायब दिखे रंग कर्मी मुकेश धस्माना ने कहा विधानसभा चुनाव में मेरा नाम होने के बावजूद भी मैंने बोट दिया था।

इस बार निकाय चुनाव में मेरा वोटर लिस्ट से से नाम गायब है ।

वही मतदान केद्रो मे सुरक्षा कर्मी डटे रहे नैनीताल में अभी तक 44,17 प्रतिशत मतदान हुए प्रवीण साह ने मतदान करते हुए 45 46 साल हो गए ।

मतदान करते हुए लेकिन इस बार निकाय चुनाव में वोटर लिस्ट से नाम गायब होने पर रोष जताया।

यह भी पढ़ें :  रामनगर : पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता,11 जुआरी पुलिस की गिरफ्त,2 लाख से अधिक कैश बरामद
error: Content is protected !!