खबर शेयर करे -

24वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ मिनी स्टेडियम राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय भुजान में हुआ

रिपोर्टर : बलवंत सिंह रावत

रानीखेत। 24वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ मिनी स्टेडियम राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय भुजान में हुआ।

प्रतियोगिता के संयोजक प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय ताडीखेत श्री लक्ष्मण सिंह परगाई सह संयोजक प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ताड़ीखेत श्रीमती पुष्प लता ब्लॉक क्रीडा समन्वयक डॉक्टर शिवराज सिंह बिष्ट के द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।

11 ब्लॉकों के अंडर 14, अंडर 17 अंडर 19 बालक/ बालिका कुल 500 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। ब्लॉक क्रीडा समन्वय डॉक्टर शिवराज सिंह बिष्ट ने बताया दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में अंडर 19 बालक वर्ग में स्याल्दे और भिकियासैंण के बीच फाइनल मैच खेला गया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : ओखलकांडा निवासी भूपेंद्र चिलवाल ने CAPF की परीक्षा में पाई सफलता, बने असिस्टेंट कमांडेंट, हरीश पनेरु ने घर जाकर दी बधाई, उज्जवल भविष्य की कामना

जिसमें स्याल्दे 17/7 से विजयी घोषित किया गया। बालिका अंडर-19 फाइनल मैच में ताडीखेत 15/12 से विजयी घोषित हुआ सल्ट उपविजेता रहा। अंडर 14 बालक वर्ग में धौलादेवी 25/5 से विजेता घोषित हुआ लमगड़ा उपविजेता रहा।अंडर 17 बालक वर्ग में सल्ट 19/8 से विजेता घोषित हुआ ताडीखेत उप विजेता रहा।

प्रतियोगिता के सफल संचालन में श्री दीपक बिष्ट प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज शेर निर्णायक के रूप में चंदन सिंह मेहरा मनमोहन देव शिवदत पांडे संतोष भट्ट शादाब राहुल त्यागी गीता शर्मा धर्मेश बोरा दीप पंत कुंवर पपनै प्रताप नेगी दिगंबर सिंह शादाब सुनील कुमार गीता शर्मा कृतिका जोशी भगवती जोशी ममता जोशी मृदुल रितु देवेंद्र कल्लू सिंह बाली सिंह राणा नीलम पु राकेश चंद मनीष भैसोड़ा आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।