ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रानीखेत। क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, रानीखेत द्वारा प्रभारी सहायक निदेशक के मार्गदर्शन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2024 का समापन समारोह का आयोजन किया गया।

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। विशिष्ठ अतिथि के रूप में मुख्य शाखा प्रबन्धक, रानीखेत, निवेदिता सिंह और शाखा प्रबन्धक ताडीखेत, निशु यादव को ‘‘साइबर क्राइम‘‘ विषय पर अधिकारियों/कर्मचारी को जागरूक करने हेतु आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं भगवान धन्वन्तरी वन्दना के साथ किया गया।

इसी क्रम में प्रभारी सहायक निदेशक, डॉ. ओम प्रकाश द्वारा विशिष्ठ अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर मंच पर स्वागत किया गया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह – 2024 के अन्तर्गत प्रतियोगिता श्रृखला में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया।

जिसमें सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. दीपशिखा आर्या, अनुसंधान अधिकारी (वन.) और हरित कुमारी, अनुसंधान अधिकारी (आयु.) रहे।

कार्यक्रम के अन्त में जागरूकता सप्ताह में आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण – पत्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समापन किया गया। इस दौरान संस्थान के सभी अधिकारियों/कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  एडीबी के कार्यों में मिल रही थी शिकायतें,सीडीओ ने एटीपी और सीवर लाइन का किया निरीक्षण
error: Content is protected !!