ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल कप्तान प्रहलाद मीणा की महिला सुरक्षा को सराहनीय पहल

एसएसपी नैनीताल का “ऑपरेशन रोमियो” अभियान महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने हेतु है तत्पर

शहर का माहौल खराब करने वालों की धड़-पकड है जारी, 102 व्यक्तियों की हुई गिरफ्तारी

नैनीताल। एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर जनपद में “ऑपरेशन रोमियो” अभियान चलाया है।

महिलाओं द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से बताई गयी समस्या शाम और रात्रि के समय युवक शराब पीकर सड़को पर घूमते है।

जिससे वे असुरक्षित महसूस किये जाने एवं सुझाव पर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदानकरने हेतु पुलिस टीम देर सायं चैकिंग छापेमारी कर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर शहर का महौल खराब करने वालों के विरूद्व कार्यवाही की गयी है।

एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद मीणा के निर्देश पर, चैकिंग अभियान के अन्तर्गत श्री ए0पी0 वाजपेई सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी,  प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक नगर,  नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में  राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी,  विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम, एसएसआई  महेन्द्र प्रसाद सहित थाने की पुलिस टीम, पीएसी व अन्य 45-50 पुलिस अधि०कर्मचारियों द्वारा रात्रि 20.00 बजे से 23.00 बजे तक अभियान चलाया गया।

क्रियाशाला, सतपाल पैट्रोल पम्प, सुशीला तिवारी हास्पिटल के आस- पास सार्वजनिक स्थानों पर नशे का सेवन करने एवं अनावश्यक घूमने पर घड-पकड़ की कार्यवाही करते हुए 51 व्यक्तियों को नियमानुसार गिरफ्तारी कर कार्यवाही करते हुए, जिसमें से एक नशे शराब में वाहन चलाते पाये जाने पर कार को सीज किया गया है।

जनपद में अन्य थानों द्वारा भी सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर माहौल खराब करने वाले कुल- 102 व्यक्तियों की गिरफ्तारी के आवश्यक कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें :  भीमताल में अराजक तत्वों की खुलेआम गुंडागर्दी ! पुलिस के सामने युवक की पिटाई, पुलिस बनी रही मूकदर्शक; 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज
error: Content is protected !!