ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

SOG/बनभूलपुरा पुलिस ने सट्टे की खाई-बॉडी करते 2 सटोरियों को किया गिरफ्तार, मौके से सट्टा-पर्ची व एक लाख रुपये बरामद

नैनीताल। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा  द्वारा जनपद में जुआ / सट्टा के कारोबार की रोकथाम के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों/एसओजी प्रभारी को सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं
 प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष  नीरज भाकुनी एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने 2 अभियुक्तों को सट्टे की खाई बाडी करते हुऐ मय सट्टा पर्ची पैन गत्ता व नकदी 1,00900/- रुपये के साथ वहद् फर्नीचर लाइन कुक्कू मेडिकोज के पास गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्व थाना हाजा मे FIR NO- 67/25 धारा-13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त 
1- शहजाद पुत्र स्व0 असगर अली निवासी गफूर बस्ती किदवई नगर थाना बनभूलपुरा ।
2- मौ0 कलीम पुत्र मो0 सलीम निवासी ला0 न0 17 गफूर हलवाई के पास थाना बनभूलपुरा ।

यह भी पढ़ें :  संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल के आश्वासन के बाद रामगढ़ विकास संघर्ष समिति ने आमरण अनशन किया समाप्त
error: Content is protected !!