ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हथियारों के प्रदर्शन से भय दिखाकर क्षेत्र में अपनी साख बनाने की कोशिश रामनगर पुलिस ने की नाकाम

6 युवकों को 6 अवैध तमंचे व 11 जिंदा कारतूस संग किया गिरफ्तार

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में अवैध हथियारों से दहशत फैलाने और भय का माहौल उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिए गए थे।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी  प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरूण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 06/07-12-2024 की रात सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।

जिसमे सोशल मीडिया में हथियारों के प्रदर्शन से भय दिखाकर क्षेत्र में अपनी साख बनाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

इस दौरान पुलिस टीम ने 2 मामलों में 6 युवकों को गिरफ्तार किया, अवैध हथियार भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
इन आरोपियों के पास से 6 देशी अवैध तमंचे, 11 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इन हथियारों का भय दिखाकर क्षेत्र में अपनी साख बनाने की कोशिश कर रहे थे।
आरोपियों में से योगेश सागर उर्फ मंकू के खिलाफ पूर्व में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी पूर्व में कार्यवाही की जा चुकी है।
उक्त प्रथम मामले में 4 लोगों को तथा दूसरे मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार कर थाना रामनगर में क्रमशः FIR नंबर- 354 एवं 355/ 24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त 
(1)-अनुज सिंह S/O रमेश सिंह निवासी चोरपानी शिवनगर कालोनी रामनगर उम्र 19 वर्ष

(2)- योगेश सागर पुत्र श्री छत्रपाल सागर निवासी लूटाबढ़ रामनगर नैनीताल उम्र 19 वर्ष

(3)- अंकुश S/O भाग्यशाली निवासी नई बस्ती पूछड़ी रामनगर उम्र 18 वर्ष
(4)- राशिद पुत्र बाबू खान निवासी टाडा मल्लू रामनगर नैनीताल उम्र 18 वर्ष को

बरामदगी-
– 4 अवैध देशी तमंचे
– 9 जिन्दा कारतूस

1-अनुज पुत्र रमेश सिंह निवासी चोरपानी रामनगर 
2- योगेश सागर पुत्र छत्रपाल निवासी लूटाबड़ रामनगर 
3-अंकुश ग्वाल पुत्र भाग्यशाली ग्वाल निवासी पूंछड़ी रामनगर 

(1)- सोनू अधिकारी S/O राम सिह R/O लखनपुर चुंगी थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र -36 वर्ष
(2)- सूर्य बिष्ट S/O ललित बिष्ट R/O लखनपुर चुंगी थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र-36 वर्ष
बरामदगी –2 अवैध देशी तमंचे 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : रोडवेज़ स्टेशन पर अराजक तत्वों की खुलेआम गुंडागर्दी, गाड़ी स्टाफ पर हमला, वीडियो....
error: Content is protected !!