ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

नैनीताल। मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसियेशन उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्तराखण्ड प्रदेश का अष्ठम द्विवार्षिक अधिवेशन वरिष्ठ कीट विद राजकीय मौन पालन केन्द्र, ज्योलीकोट (नैनीताल) में सम्पन्न हुआ।

जिसमे सर्वसम्मति से चन्द्रमोहन पन्त अध्यक्ष, राहुल भट्ट महांमत्री, शिवम साह कोषाध्यक्ष, विनोद कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मीना बिष्ट महिला उपाध्यक्ष, के०सी०आर्या संप्रेक्षक, हरीश जीना मण्डलीय अध्यक्ष (कुमाऊँ), आनन्द नेगी मण्डलीय सचिव (कुमाऊँ), कुलदीप राणा मण्डलीय अध्यक्ष (गढ़वाल), सुनील नेगी मण्डलीय सचिव (गढ़वाल) चुने गए।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : आयुक्त दीपक रावत ने पेयजल एवं सीवर लाईनों के कार्यों का किया निरीक्षण,सडकों की शीघ्र मरम्मत करने के दिए निर्देश
error: Content is protected !!