शिक्षक और उसके विद्यार्थियों का रिश्ता काफी पवित्र माना जाता है, लेकिन इस रिश्ते को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के एक शिक्षक ने एक बार फिर शर्मसार कर दिया है।
ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर विधानसभा के दिनेशपुर क्षेत्र एक इंटर कॉलेज का है।
इंटर कॉलेज की छात्रा ने अपने ही कॉलेज के अध्यापक पर छेड़छाड़ और अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है. छात्रा के उसके परिजनों ने कॉलेज में पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और फिर पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
उधम सिंह नगर जिले के अटल उत्कृष्ट स्व. चि. राहा राजकीय इंटर कॉलेज दिनेशपुर में पढ़ने वाली कक्षा 11वीं क्लास की छात्रा को अपने स्टाफ रूम में बुलाकर गलत हरकत और अश्लील बातें की।
जिससे गुस्साएं छात्रा के परिजनों ने छह अगस्त को इंटर कॉलेज ने जमकर हंगामा किया और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
इसके उपरांत छात्रा के परिजनों ने दिनेशपुर थाना पुलिस को तहरीर सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि मामला पुलिस की जानकारी में है. पीड़िता के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है. कई और छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
छात्रा ने बताया कि ब्रेक मिलने पर हम क्लास से बाहर निकले. तब सर ने क्लास के बाहर दरवाजे पर मुझे रोक लिया और स्टाफ रूम में बुलाए।
इसके बाद वे बात करने लगे और इस दौरान मुझे कई जगह बैड टच किया. मुझे यह सब अच्छा नहीं लग रहा था. जैसे-तैसे उसने छूटकर भागी और क्लास पहुंची।