ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

तमंचा लेकर परीक्षा देने पहुंचा छात्र,शिक्षक और उड़न दस्ता के होश  हो गए फाख्ता

हरिद्वार। लक्सर स्थित एक इंटर कॉलेज में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक छात्र तमंचा लेकर परीक्षा देने पहुंच गया. जिसे देख शिक्षक और उड़न दस्ता के होश फाख्ता हो गए।

इसके बाद आनन-फानन में पुलिस को बुलाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को हिरासत में लिया. वहीं, छात्र के नाबालिग होने पर हिदायत देकर उसे परिजन को हवाले कर दिया गया।

तमंचा लेकर परीक्षा देने पहुंचा छात्र: पुलिस के मुताबिक, लक्सर स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 के समाजशास्त्र विषय की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा के दौरान कॉलेज में नकल रोकने के लिए गठित उड़न दस्ता में शामिल टीम ने एक छात्र की तलाशी ली तो उसके पास से तमंचा बरामद हुआ।

छात्र के पास से तमंचा बरामद होने पर परीक्षा केंद्र में अफरा-तफरी मच गई. शिक्षक और उड़न दस्ता भी खौफ में आ गए. जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस बुला ली. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और तमंचे को कब्जे में लिया. साथ ही कानूनी कार्रवाई करते हुए छात्र को हिरासत में ले गई. उधर, छात्र के परिजनों को भी सूचना दे दी गई।

सूचना मिलते ही छात्र के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने छात्र के नाबालिग होने पर परिजनों को सख्त हिदायत दी. साथ ही चेतावनी देते हुए उसे (छात्र) को परिजनों के हवाले कर दिया. वहीं, पुलिस ने तमंचे को कब्जे में ले लिया है. साथ ही पुलिस तमंचे के बारे में जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : ड्रोन से दवाइयां भेजे जाने का ट्रायल सफल; मेडिकल कॉलेज से कोटाबाग ड्रोन से पहुंचाई गई दवाइयां, वीडियो....
error: Content is protected !!