ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

अल्मोड़ा/द्वाराहाट। उपजिलाधिकारी तहसील द्वाराहाट सुनील कुमार राज ने बताया कि आज तहसील परिसर में उत्तराखण्ड भूमिविधियों के सम्बन्ध में बुद्धिजीवियों, काश्तकारों, अधिवक्ताओं एवं आम जनमानस के साथ उपजिलाधिकारी द्वाराहाट की अध्यक्षता में बैठक की गई।

जिसमें सभी लोगों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए गए। मुख्य रूप से सभी के द्वारा यह सुझाव दिया गया कि मजबूत भू-कानून के लागू होने तक बाहरी व्यक्तियों द्वारा की जा रही भूमि की खरीद फरोक्त पर रोक लगाई जाई।

इसके अतिरिक्त खतौनी में कम्प्यूटरीकृत होते वक्त हुई त्रुटियों को सुधारने के लिए पूर्व की भाँति प्रपत्र 12 को सुचारू कर रा०उ०नि०/रा० निरीक्षक को अधिकृत किया जाए, साथ ही चकबंदी के सम्बन्ध में भी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सुझाव दिया गया कि स्वैछिक चकबंदी को प्रोत्साहित किया जाए।

उत्तराखण्ड मूल से बाहर के व्यक्तियों को आवासीय प्रयोजन हेतु विक्रय करने पर विक्रेता को भी एक साल में एक ही बार विक्रय करने के प्रावधान को लागू किया जाए। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार राज ने कहा कि सभी के सुझावों को शासन अग्रेषित किया जाएगा।

इस अवसर पर तहसीलदार तितिक्षा जोशी, बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष हेम रावत, अधिवक्ता महेन्द्र मैनाली, काश्तकार चन्द्र शेखर ग्राम कफड़ा, चन्दन सिंह बिष्ट ग्राम बग्वालीपोखर तथा पूर्व अधिकारी/कर्मचारीगण श्री राजेन्द्र सिंह नेगी, प्रताप सिंह मेहरा, नन्दन सिंह रौतेला उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  अमित शाह पहुंचे पहलगाम हमले की जगह, बोले- 'आतंकवाद के आगे कभी नहीं झुकेगा भारत'

You missed

error: Content is protected !!