हल्द्वानी। उत्तराखंड में आयोजित हो रहे नेशनल गेम्स में ताइक्वांडो को लेकर इंडियन ओलंपिक संघ के पत्र के बाद मची खलबली के बीच कल से हल्द्वानी के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में ताइक्वांडो प्रतियोगिता शुरू होगी ।
ओलंपिक संघ द्वारा तैनात किए गए नए DOC एस दिनेश कुमार ने बताया कि 30 राज्यों के 245 खिलाड़ी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए हल्द्वानी पहुंच गए हैं और उनको यह जिम्मेदारी दी गई है।
लिहाजा पूरी निष्पक्षता पारदर्शिता और खेल भावनाओं के तहत ताइक्वांडो के मुकाबले कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आरोप के बाद 60 फीसदी बदलाव किए गए है।
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को अब इस गेम के प्रति बेहद उत्साह है और ताइक्वांडो प्रतियोगिता पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराए जाएंगे जिनका 8 फरवरी को समापन होगा।
