ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

शादी कार्यक्रम के बीच दूल्हे की अचानक तबीयत बिगड़ी , दौरा पड़ने से जमीन पर गिरा,दुल्हन पक्ष ने लड़की विदा करने से किया इन्कार

अल्मोड़ा। जिले के चौखुटिया स्थित गांव में चल रहे विवाह समारोह में उसे समय हड़कंप मच गया जब जयमाला के दौरान दौरा पढ़ने से दूल्हा मंच पर ही गिर पड़ा।

जानकारी के अनुसार शादी के रीति रिवाज चल रहे थे कि इस बीच दूल्हे की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वह दौरा पड़ने से जमीन पर गिर गया तो बारातियों ने किसी तरह दूल्हे को संभाला।

वहीं कुछ देर स्थिति सामान्य होने के बाद दूल्हे को फिर चक्कर आने लगे तो दुल्हन पक्ष ने शादी करने से इन्कार कर दिया। ऐसे में बारात को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा।

चौखुटिया के एक गांव में हल्द्वानी से बारात पहुंची। विवाह की शुरुआती रस्म पूरी हो गई तो जयमाला के लिए दूल्हा मंच पर चढ़ा। तभी उसके शरीर में कंपन होने लगी और वह जमीन गिर गया। जिस कारण विवाह समारोह में अफरातफरी मच गई।

दूल्हे के मुंह से झाग निकल रहा था और आंशिक रूप से उसकी जीभ भी कट गई। स्थानीय फार्मासिस्ट को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने परीक्षण किया और बीपी बढ़ने की बात कही। ऐसे में जयमाला कार्यक्रम रोक दिया गया। इससे दोनों पक्षों में मायूसी छा गई।

वहीं इस दौरान रविवार सुबह फिर दूल्हे को दो बार मिर्गी जैसे दौरे आ गए। ऐसे हालात में दुल्हन पक्ष ने लड़की विदा करने से साफ मना कर दिया। आपसी सहमति के बाद बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : प्रशासन द्वारा नोटिस देने को लेकर लोगों ने एसडीएम कोर्ट में किया प्रदर्शन
error: Content is protected !!