ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

फायर स्टेशन रानीखेत के जवानों की कड़ी मेहनत से कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग पर पाया जा सका काबू

रानीखेत। रात्रि समय लगभग 09:30 बजे फायर स्टेशन रानीखेत में सूचना प्राप्त हुई कि बद्रीव्यू नई बस्ती में कबाड़ गोदाम में आग लगी है ।

 प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रानीखेत श्री वंश नारायण यादव के नेतृत्व में दो फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुंची,आग रहमत हुसैन के कबाड़ गोदाम में लगी हुई थी, जो काफी भीषण थी, पास में आवासीय मकान को खतरा बना हुआ था।

घटनास्थल तीव्र ढलान के नीचे खाई में था जहां रात्रि में पहुंचना काफी कठिन हो रहा था, लेकिन फायर स्टेशन के जवानों ने काफी सूझबूझ से अग्निशमन कार्य प्रारंभ किया।

वाहन का पानी समाप्त होने पर पास के फायर हाइड्रेंट को चालू कराकर पुनः वाहनों को भरकर आग को पूर्ण रूप से नियंत्रित किया गया।

फायर स्टेशन रानीखेत के जवानों द्वारा 3-4 घंटों की कड़ी मशक्कत कर आवासीय मकानों को सुरक्षित बचाया गया।

 फायर स्टेशन रानीखेत टीम-

1-प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रानीखेत श्री वंश नारायण यादव 

2- लीडिंग फायरमैन श्री उमेश गौड चालक

 3- लीडिंग फायरमैन श्री राजकुमार 

 4- लीडिंग फायरमैन श्री उत्तम सिंह

 5-फायरमैन श्री योगेश 

 6-फायरमैन श्री दिनेश राणा

7-फायरमैन श्री दिनेश चौधरी

 8-फायरमैन श्री दीपक दानू

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन कार्यक्रम हेतु एसएसपी प्रहलाद मीणा ने की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

You missed

error: Content is protected !!