IAS आनंद बर्द्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, राधा रतूड़ी की जगह लेंगे
देहरादून। आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव होंगे। शुक्रवार को उत्तराखंउ शासन द्वारा इसके आदेश जारी कर दिए गए। आनंद बर्द्धन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की।
बता दें कि 1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन वर्तमान में उत्तराखंड कैडर के सबसे सीनियर अधिकारी हैं।
आईएएस आनंद बर्द्धन 1 अप्रैल 2025 से पदभार संभालेंगे।
वर्तमान में उत्तराखंड सरकार में अपर मुख्य सचिव (ACS) के पद पर तैनात आनंद बर्द्धन 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे अपनी सरल कार्यशैली, ईमानदारी और प्रशासनिक दक्षता के लिए जाने जाते हैं।
माना जा रहा है कि उनके नेतृत्व में राज्य को मजबूती मिलेगी और विकास की नई ऊंचाइयों को छूने का अवसर मिलेगा।
