ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। पुर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष दीपक मेवाड़ी ने BSNL आफिस जाकर औखलकांडा में नेटवर्किंग समस्या DGM को अवगत कराई।

दीपक मेवाड़ी ने कहा में पहाड़ पर नेटवर्किंग कनेक्टिविटी डाटा से संतुष्ट नहीं हूँ। क्यूँकि डाटा न चलने से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

दीपक मेवाड़ी ने DGM को अवगत कराते हुए कहा पहाड़ में आजकल प्रधानमंत्री आवासों का सत्यापन चल रहा है। और आधार अपडेट का कार्य चल रहा है। ऐसे में डाटा न चलने पर ग्रामीण परेशान है।

दीपक मेवाड़ी ने ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए DGM को पहाड़ में लगे, कौंता,पटरानी,ककोड़,गाजा,हरीशताल,डोबा-गौनियारों, कुंडल,डालकन्या, अधोडा डुगरी, अमजड़, मीडार, इन गाँवों में नेटवर्किंग डाटा कनेक्टिविटी को 10 दिन के भीतर सही करने को कहा है।

नेटवर्क की समस्यायों को सही न करने पर लापरवाह अधिकारीयों के विरोध में संबंधित विभाग पर तालाबंदी करने की चेतावनी भी दी है। जिसका ज़िम्मेदार संबंधित लापरवाह विभाग को बताया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी- रामनगर मार्ग में हादसा(अपडेट) : ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर भिड़ी बाइकों में लगी भीषण आग, दो ज़िंदा जले,4 घायल_वीडियो…
error: Content is protected !!