ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में 38 वे राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मशाल जुलूस डीएसए ग्राउंड में पहुंचा

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखण्ड कर रहा है कल मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी से रवाना की मसाल जुलूस आज नैनीताल पहुंची जहां नैनीताल के ऐतिहासिक डी एस ए ग्राउंड में गर्म जोशी के साथ मसाल जुलूस का स्वागत खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों द्वारा किया गया ।

सभी खेल प्रेमी खासा उत्साह देखने को मिला मसाल जुलूस उत्तराखंड के कोने-कोने में घूम कर खेलों को खेलने के लिए जागरूकता फैलाएगी तकरीबन 35 दिनों तक चलने वाली रैली सभी 13 जिलों के कुल 99 स्थानों का सफर तय करेगी जिसके बाद ये मशाल जुलूस देहरादून पहुंचेगी..इसके बाद राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों का सुभारंभ हो जायेगा।

राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां जोरों पर हैं। शुक्रवार को राष्ट्रीय खेलों को लेकर वॉलंटियर्स की संकल्प यात्रा नैनीताल पहुंची। खेलप्रेमियों ने संकल्प यात्रा का स्वागत किया।

इस मौके पर भारतीय शहीद सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी यात्रा का स्वागत किया।

स्कूली छात्र-छात्राओं ने मशाल के साथ फोटो खींच कर बहुत ही खुश नजर आए यात्रा में फुटबाल कोच भगवत मेर, हॉकी कोच सुनील कुमार, प्रमोटर कुंदन सिंह डी एस ए महासचिव अनिल गढ़िया नरेंद बिष्ट सुनील कुमार विनोद भुवन बिष्ट प्रमोटर कुंदन सिंह अभिजीत भट्ट बॉबी आदि मौजूद थे। संकल्प यात्रा यहां से रामनगर को रवाना हो गई थी।

नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि मसाल जलूस का नैनीताल आना ये नगर के लिए गर्व की बात है। कहा कि इस यात्रा से लोग भी खेलो के प्रति जागरूक होंगे। साथ ही सरकार भी खेल को बढ़ावा दे रही है और आने वाले समय में युवा खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें :  भवाली कोतवाल बने सीओ, एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बैच पहनाकर दी शुभकामनाएं
error: Content is protected !!