ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। वर्तमान समय में युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया में रील का खुमार इतना छाया है कि वह सोशल मीडिया में वीडियो बनाने करने के चक्कर में सारे नियम कानून कायदे ताक पर रख रहे है।

इसमें युवा ही नहीं युवतियां भी काफी आगे हैं। पिछले दिनों लगातार पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में रील बनाने के चक्कर में कहीं फायरिंग तो कहीं सड़क पर अर्धनग्न होकर बाइक स्टंट करने के कई मामले आ गए हैं।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी में गौला खनन को लेकर तैयारी शुरू, इस तारीख से शुरू हो सकता है खनन कार्य

पुलिस अधिकारियों का भी मानना है कि सोशल मीडिया के फायदे हैं तो उसके नुकसान भी हैं आज की युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया आकर्षित करता है यही वजह है कि वह इसमें छाए रहने के लिए सब कुछ करने को तैयार हैं।

जिसमें वह नियम कायदे कानून को भी नहीं देखते और बाद में इसका खामियाजा उठाना पड़ता है। पुलिस क्षेत्र अधिकारी नितिन लोहनी का कहना है युवाओं को यह समझना होगा कि यह एक काल्पनिक दुनिया है।

जिसके लिए वह वास्तविक जीवन को दांव पर लगा देते हैं। इसलिए लोगों को समझने की जरूरत है सोशल मीडिया का सदुपयोग किया जाना चाहिए ना कि दुरुपयोग कर किसी को आहत करना या नियम कायदे कानून को तोड़ना चाहिए।

error: Content is protected !!