शिक्षा महानिदेशक ने ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा विभाग के चारों मुख्य दफ्तरों के परिसर में धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी रोक
शिक्षा महानिदेशक के इस आदेश से शिक्षकों में काफी आक्रोश
देहरादून। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा विभाग के चारों मुख्य दफ्तरों के परिसर में धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी। गुरूवार को महानिदेशक ने इस बाबत आदेश जारी किया।
उन्होंने कहा कि धरना-प्रदर्शन के लिए सहस्रधारा रोड स्थित एकता विहार निर्धारित है। लेकिर अक्सर देखा जा रहा है कि शिक्षक-कर्मचारी संगठन शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय कार्यालयों कि बाहर धरना प्रदर्शन आयोजित कर रहे हैं। जिससे सही कामकाज प्रभावित हो रहा है।
शिक्षा महानिदेशक के इस आदेश से शिक्षकों में काफी आक्रोश है। उन्होंने इसी सरकार की तानाशाही करार दिया।
कर्मचारियों ने कहा की तानाशाही डबल इंजन सरकार और उसके मदान्त अधिकारी धरना-प्रदर्शन नहीं होगा। उत्तराखंड शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने देहरादून ननूरखेड़ा, स्थित शिक्षा विभाग के चारों मुख्य दफ्तरों के परिसर में धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी।
गुरूवार को महानिदेशक ने इस बाबत आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि धरना-प्रदर्शन के लिए देहरादून सहस्रधारा रोड स्थित एकता विहार निर्धारित है।
लेकिर अक्सर देखा जा रहा है कि शिक्षक-कर्मचारी संगठन शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय कार्यालयों में ही धरना-प्रदर्शन कर रहे है।
इससे विभागीय कार्य प्रभावित होता है। यदि भविष्य में किसी संगठन ने प्रतिबंध का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
खुले शब्दों में कहा जाय तो डरा धमका कर मामले को अपने पास आने नही देना चाहती हैं।