हल्द्वानी। मेयर और पार्षदों के प्रत्याशियों में नामांकन जोर शोर से किया जा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से मेयर के 14 नामांकन पत्र बिक्री हुई हैं।
जबकि एक निर्दलीय प्रत्याशी दीप चंद्र पांडे ने मेयर का पर्चा दाखिल किया है। इसके अलावा पार्षदों के 288 नामांकन पत्र बिके हैं।
रिटर्निंग ऑफिसर आप बाजपेई का कहना है कि नामांकन भीम गतिमान है इसके अलावा आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए भी विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा छुट्टी के दिन प्रत्याशियों के लिए खाता खोलने के लिए बैंक खुले रहे इसके भी निर्देश दिए गए हैं।