ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

चंपावत। रीठा साहिब गुरुद्वारे में तीन दिवसीय जोड़ मेला सोमवार से शुरू हो गया। मेले में देश-विदेश से हजारों सिख श्रद्धालु शामिल होते हैं। मेले में शामिल होने के लिए चार दिन पहले से ही यहां तीर्थ यात्रियों का पहुंचना शुरू हो गया था।

गुरुद्वारा प्रबंधन और जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। यह गुरुद्वारा मीठे रीठे के चमत्कार के लिए प्रसिद्ध है जहां गुरु नानक देव ने रीठे के पेड़ों को मीठा कर दिया था।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नितेश डागर,कारसेवा प्रमुख बाबा बच्चन सिंह,बाबा सुरेंद्र सिंह और गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थायी पार्किंग, स्नान के लिए नदी तट पर कच्चा पुल, लंगर एवं विश्राम स्थलों की व्यवस्थित व्यवस्था,स्वास्थ्य शिविर, शुद्ध पेयजल, शौचालय, और स्वच्छता कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग की ओर से चेक पोस्ट बनाए गए हैं और यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।

गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह ने बताया कि 10 जून को मुख्य मेला और 11 जून को अखंड पाठ व भोग के साथ मेले का समापन होगा। गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की मधुर ध्वनि के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्ति भाव से नतमस्तक होकर दर्शन लाभ ले रहे हैं।

मेले में अखंड पाठ साहिब का शुभारंभ सुबह से विधिवत रूप से हुआ। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे पर्वतीय मार्गों में संयमपूर्वक यात्रा करें और सुरक्षित यात्रा करते हुए रीठा साहिब पधार कर मत्था टेकें। उन्होंने कहा कि श्री रीठा साहिब ऐसा दिव्य स्थान है जहां गुरुनानक देव जी ने सत्संग कर दुनिया को प्रेम, सेवा व समर्पण का संदेश दिया था।

कारसेवा प्रमुख बाबा बच्चन सिंह एवं बाबा सुरेंद्र सिंह की ओर से स्वर्गीय बाबा तरसेम सिंह यात्री निवास का विधिवत उद्घाटन किया और अरदास की गई। यह यात्री निवास 60 कमरों का है,जो भविष्य में श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सुविधा साबित होगा।

प्रशासन,पुलिस विभाग व गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की ओर से मेले के शांतिपूर्ण,सुव्यवस्थित एवं श्रद्धामय आयोजन के लिए संयुक्त रूप से कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में नाबालिग के गले पर चला दी छुरी, पिता ने बेटे की मौत का लिया बदला
error: Content is protected !!