ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

तीन बच्चियां नदी में नहाने के वक्त तेज बहाव में बही

दो बच्चियों की मौत हो गई, एक बच्ची सुरक्षित

ऋषिकेश में शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। तीन बच्चियां नदी में नहाने के वक्त तेज बहाव में बह गई। हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई।

एक बच्ची सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार, घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है।

तीन बच्चियां आईडीपीएल श्मशान घाट के पास नदी में नहाने गई थीं। इस दौरान तीनों तेज बहाव की चपेट में आ गई और नदी में डूब गई।

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक बच्ची को बचा लिया, लेकिन अन्य का पता नहीं लगा।

एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाकर अन्य दोनों डूबी बच्चियों के शव बरामद कर लिए हैं। बच्चियां नेपाली मूल की बताई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड: स्पा सेंटर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने सेक्स रैकेट पकड़ा! महिला समेत पांच गिरफ्तार
error: Content is protected !!