खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। भारी बरसात के कारण पहाड़से लेकर मैदान तक कई जगह भूस्खलन व पेड़ गिरने की खबरें आई हैं।

पुलिस टीम की तत्परता से पहाड़ों में व मैदाने में नैनीताल पुलिस ने मलवा हटाकर व पेड़ कटवा कर यातायात सामान्य करवाया।

आज सायं टांडा जंगल के पास पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया था। पुलिस टीम द्वारा मौके जाकर पेड़ कटवाकर यातायात सामान्य करवाया गया।

यह भी पढ़ें :  शराब की दुकान के लिए खेला, कुर्की का नोटिस जारी करने पर खुला मामला