ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के कटघरिया में ऑपरेशन सिंदूर में मिली कामयाबी को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली गई

हल्द्वानी। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के कटघरिया में विधायक बंशीधर भगत नैनीतालट लोकसभा सांसद अजय भट्ट समेत भारतीय सेना के सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों और क्षेत्र के लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर में मिली कामयाबी को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : उत्तराखण्ड जल संस्थान ग्रामीण (लालकुआं) के धरना प्रर्दशन का हरीश पनेरु  की मध्यस्ता में अधिशासी अभियन्ता  से सफल वार्ता, श्रमिक संघ ने हरीश पनेरु का व्यक्त किया आभार

तिरंगा यात्रा में पूर्व सैनिकों ने जोशभरे नारों के साथ भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को लेकर जय जयकार लगाए ।

तो वहीं नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट का कहना है कि भारतीय सेना आज विश्व की चौथे नंबर में सबसे ताकतवर सेना है और देश के प्रधानमंत्री ने सेना की ताकत बढ़ाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।

वहीं क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत का कहना है की ऑपरेशन सिंदूर ने विश्व को भारत की पराक्रम से परिचय कराया है।

उन्होंने तिरंगा यात्रा में आए पूर्व सैनिकों का धन्यवाद किया तो वहीं पूर्व सैनिकों ने भी देश के प्रधानमंत्री को सेना के मनोबल बढ़ाने के लिए जमकर सराहना की ।

error: Content is protected !!