ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। 8 अप्रैल 2025 को श्री बालाजी मंदिर समिति, रूपनगर द्वारा हनुमान जन्मोत्सव को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई मंदिर के व्यवस्थापक महंत पूरन चंद्र पाठक ने सभी धर्मप्रेमी जनता से अपील की कि जैसे हम अपने परिवार के सदस्यों का जन्मदिन मनाते हैं।

वैसे ही कलयुग के देवता श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव भी भव्य रूप से मनाया जाए कार्यक्रम संयोजक अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि 10 अप्रैल से दो दिवसीय आयोजन शुरू होंगे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : (गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड) उत्कर्ष में जश्न का माहौल, 50 में से 41 छात्रों ने पास की जेईई मेन्स परीक्षा

पहले दिन श्री बालाजी महाराज को भव्य श्रृंगार चोला अर्पित किया जाएगा, और 11 अप्रैल की शाम 5 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंदिर प्रांगण में संपन्न होगी।

शोभायात्रा के बाद भंडारे का आयोजन होगा 12 अप्रैल को सुबह सुंदरकांड पाठ, महाआरती, विशाल भंडारा और रात 8 बजे से विशाल बालाजी दरबार का आयोजन होगा, जिसमें देशभर से आए कलाकार भजन प्रस्तुत करेंगे।

भक्तजन इन सभी आयोजनों में भाग लेकर श्री बालाजी महाराज और अन्य दिव्य शक्तियों का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

error: Content is protected !!