ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। नैनीताल बैंक के 103 वां स्थापना दिवस (31 जुलाई) की पूर्व संध्या पर नैनीताल बैंक द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता बनाए रखते हुए बैंक द्वारा अपने क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी में रक्तदान शिविर का आयोजन एवम वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।

पर्यावरण संरक्षण के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखकर बैंक द्वारा नैनीताल रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में वृक्षारोपण किया गया।

तदुप्रांत नैनीताल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में डॉ० सुसीला तिवारी अस्पताल ब्लड बैंक के तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

रक्तदान को महादान मानते हुए बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय एवम हल्द्वानी की विभिन्न शाखाओं के स्टाफ सदस्यों द्वारा 31 यूनिट रक्तदान किया गया। 

बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय लाल साह ने बताया कि यह बैंक का 103वाँ स्थापना दिवस है, जिसे बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है।

समाज एवम पर्यावरण संरक्षण के प्रति बैंक प्रतिबद्धता के तहत आज वृक्षारोपण एवम रक्तदान का कार्यक्रम रखा गया था, और कल 31 जुलाई को पर्यावरण चेतना रैली एवम् बैंकिंग जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है।

सीएसआर के तहत रामपुर रोड स्थित वृद्धावस्था आश्रम में अनुदान दिया जा रहा है जिसमें उनकी आवश्यकता अनुसार दैनिक भोग की वस्तुएं प्रदान की जाएंगी। 

वृक्षारोपण एवं रक्तदान कार्यक्रम में श्री संजय लाल शाह क्षेत्रीय प्रबंधक, आशीष भट्ट क्षेत्रीय उपप्रबंधक, राहुल शाह, प्रखर पाटनी, भरत पंत, मयंक मलकानी, नवीन चंद्र बेलवाल, मनीष धसमाना, चंद्रशेखर कन्याल, रिचा कुमारी, स्वाति अर्जरिया, मनमोहन सिंह मेहता, शशांक मेहता, नवनीत कुमार चौधरी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 29 अक्टूबर 2024
error: Content is protected !!