नैनीताल सेंट जॉन्स स्कूल नैनीताल में शिक्षक दिवस का आयोजन
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के प्रतिष्ठित स्कूल सेंट जॉन्स स्कूल में आज शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर अपने विचार और भावनाएँ साझा कीं।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से हुई, इसके बाद छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से शिक्षिकाओं का मन मोह लिया। कविताएँ, नृत्य और संगीत ने समारोह को जीवंत बना दिया।
विधालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें म्यूजिकल चेयर रेस, स्पून रेस, टग ऑफ वार, पास द पिलो, आदि रेस हुई जिसमें लता फर्त्याल रावत,ज्योती त्रिपाठी, मोनीका वर्मा,पूनम बिष्ट आदि शिक्षिका विजयी हुए ।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता रावत ने शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया और उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सराहा। शिक्षक दिवस में कार्यक्रम का संचालन विधालय के छात्र सिद्धार्थ कपिल तथा विधालय की शिक्षिका मोनिका आर्या द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
प्रधानाचार्या ने कहा, “शिक्षक समाज के स्तंभ होते हैं, जो बच्चों के भविष्य को संवारने का काम करते हैं। आज का दिन उनके सम्मान का दिन है।”
सभी शिक्षकों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया और उनके समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना की गई।
इस प्रकार, शिक्षक दिवस ने सभी को प्रेरित किया और शिक्षकों के प्रति सम्मान को प्रगाढ़ किया।इस अवसर पर पूनम बिष्ट,ज्योती त्रिपाठी,लता फर्त्याल रावत,किरण मेर,आशा जोशी,मोनिका वर्मा,अनिता बोरा,रुचि साह,पल्लवी जोशी, साहीन, मोनिका आर्या,विक्रम सिंह रावत, संजय कुमार, तुलसी मेहरा,पूनम बिष्ट,रेणु बिष्ट आदि उपस्थित रहे।