ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल के ओल्ड लंदन हाउस से लगे फर्नीचर के गोदाम में लगी आग मची अफरा तफर

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में फिर एक बार आग लगने से हड़कंप मच गई। रात ढाई बजे फर्नीचर के गोदाम में आग लगने से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। इसी जगह अगस्त में ही आग लगने से 72 वर्षीय महिला की मौत हुई थी। अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों की पड़ताल में जुटा हुआ है। 

बता दें कि नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में स्थित ओल्ड लंदन हाउस में बीते 27 अगस्त को अग्निकांड के चलते 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। अग्निशमन विभाग व प्रशासन आग लगने के कारण अब तक पता नहीं लगा पाए।

 ईधर उसी भवन से लगे गोविंद कन्नौजिया की कन्नौजिया फर्नीचर हाउस में आग लग गई। जानकारी के अनुसार सोमवार ढाई बजे रात भवन में अचानक आग लग गई थी।

आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की टीम भी फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंच गई। लगभग सवा घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

 एफएसओ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आग लगने से नुकसान व आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

वही एस डी एम नवाजिश खलिक ने कहा की आग लगने का पुलिस द्वारा चारो तरफ से सी सी टीवी के माध्यम से पता लगाया जा रहा है आग लगाई गई है या दिवाली के पटाखो की से लगी है

फायरकर्मी ने घटनास्थल पर पहुंच कर देखा आग पूर्व में लगी आग से जले भवन में लगी थी फायर यूनिटो द्वारा वाहनों से होज पाइपों की अलग-अलग डिलीवरी लाइन बिछाकर आग पर पानी डालकर तथा वाहनों में पानी समाप्त होने पर जल संस्थान से भरकर तथा फायर हाईडेंटो से लाइन बिछाकर आग को घेर कर पूर्ण रूप से बुझाया गया आग से फर्नीचर का काफी सामान जलकर व पानी से खराब हो गया अन्य भूतल में आस पास की दुकानों व आवासीय भवन को जलने से बचा लिया गया आग से कोई जनहानि नहीं हुई मौके पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक क्राइम महोदय तथा श्रीमान मुख्य अग्निशमन अधिकारी महोदय व श्रीमान निरीक्षकश्रीमान थाना मल्लीताल मय दलबल के मौजूद थे एफएसओ महोदय द्वारा बाद समाप्त अग्निशमन कार्य के उपस्थित जन को अग्नि से सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

फायर यूनिट टीम

Fso श्री देवेंद्र सिंह नेगी

Lfm श्री हरनाम सिंह, अर्जुन सिंह 

Dvr श्री जयप्रकाश,सलामत जान

Fm भूपेंद्र सिंह, रमेश चंद्र, मोहन सिंह,किशोर कुमार, किशोर सिंह,विवेक थापा, हर्ष कुमार,आनंद गिरि, Fw रूपा,मीरा बीना,कविता,प्रीति आदि आग बुझाने में मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :  RBI का बड़ा फैसला! अब घर में रखी चांदी पर भी मिलेगा लोन
error: Content is protected !!