ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार विजिलेंस की कार्रवाई जारी 

देहरादून। तहसील कालसी क्षेत्र में तैनात पटवारी गुलशन हैदर को ₹2000 की रिश्वत लेते विजिलेंस देहरादून की टीम ने ट्रैप कर रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा हैं कि शिकायतकर्ता के मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र में रिपोर्ट लगाने के एवज़ में पटवारी ने रिश्वत की रकम मांगी थी..गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान (विजलेंस) देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त से पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है  ।

उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अनुसंधान किया जायेगा।

विजिलेंस के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नं0 1064 पर शिकायत दर्ज करायी कि उसके चचेरे भाईयों द्वारा मूल निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाईन आवेदन किया गया था, जो ऑनलाईन चैक करने पर निरस्त होना पाया गया।

इस सम्बन्ध में पटवारी, गुलशन हैदर, तहसील कालसी से फोन से सम्पर्क करने पर, उक्त पटवारी द्वारा उन्हें फोटो आई.डी. व 2000/-रूपये लेकर दिनांक 26.05.2025 को तहसील कार्यालय बुलाया है। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था,अपितु आरोपी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही चाहता था।

उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए दिनांक 26/05/2025 को पटवारी, गुलशन हैदर, तहसील कालसी, जनपद देहरादून को तहसील कालसी के प्राईवेट कमरे से रू. 2000/- रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त से पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अनुसंधान किया जायेगा।

यह भी पढ़ें :  पंचायत चुनाव पर जल्द साफ होगी तस्वीर, कैबिनेट बैठक में निर्णय संभव
error: Content is protected !!