ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भीमताल। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में खनस्यू थाने का घेराव किया गया जिसमें जितेन बोरा के हत्या के कारणों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने के कारण विरोध में घिराव किया गया ।

पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं पर क्षेत्र के नाम एक ज्ञापन भेजा।

जिसमें 4/6/25 को हुई हत्या का आज तक ठोस कार्यवाही नही की गई जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने खनस्यू थाने का 3 घंटे तक घेराव किया S O  विजयपाल द्वारा तमाम बहस बाजी के बाद दो दिन का समय देते हुए घटना का पर्दाफाश करने की मांग की गई तथा ज्ञापन में कहा गया कि जिस डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया।

उसमें काफी त्रुटियां पकड़ में आई है जिससे यह भी तय नहीं हो पा रहा है कि यह पोस्टमार्टम जितेन बोरा है या किसी और का है इसलिए संदेह और गहरा हो जाता है ।

पुलिस लगातार उक्त प्रकरण पर लापरवाही अपना रही है उल्टा परिवार जनों को डराने का काम कर रही है यह बर्दाश्त योग्य नहीं है जिसके 25 साल का जवान बेटा चला गया हो उसके दुखों को कम के बजाय पर उल्टा उससे ही पूछताछ करने तक पुलिस की समय सीमा बड़ी हुई है ।संदिग्ध लोगों से पुलिस पूछताछ नहीं कर रही है ।

आज के घेराव करने वालों में नारायण सिह खीम सिंह बिष्ट प्रकाश नैनवाल करन बोरा टीकम खानवल भारत खानवल पान सिंह शेरकर महतोली या जीवन बोरा दिनेश बोरा गजेंद्र सिंह बोरा दीपक दुर्ग पाल प्रकाश मटियाली प्रकाश दुर्ग पाल केसर आर्य कमल बोरा रोहित थूवाल मोहन पलाडिया कमल पोखरिया सतिह सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाइक में मारी टक्कर, एलएलबी के छात्र की मौत

You missed

error: Content is protected !!