ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

लालकुआं पुलिस टीम ने स्कूटी से अवैध शराब की तस्करी कर रहे, 2 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, स्कूटी सीज

नैनीताल। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन,  दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में  दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में लालकुआं पुलिस द्वारा दौराने गश्त अभियुक्त बिट्टू मौर्या पुत्र  रामचन्द्र मौर्या निवासी नियर सरकारी अस्पताल मोटाहल्दु लालकुआँ नैनीताल को गोला गेट बेरीपड़ाव मन्नू की झोपड़ी के पास से एक गत्ते की में 52 टेट्रा पैक देशी शराब के गिरफ्तार किया ।

 गिरफ्तारी अभियुक्त बिट्टू मौर्या द्वारा उक्त शराब मनोज बिष्ट उर्फ मन्नू डॉन निवासी पाडलीपुर मोटाहल्दु लालकुआँ द्वारा उसे लालच देकर जबरदस्ती बिकवाना बताया गया जिसके क्रम में अभियुक्त मनोज बिष्ट उर्फ मन्नू डांन के विरूद्ध धारा-60/69(बी) आब0 अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी तथा उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता द्वारा मय हमराही पुलिस बल के अभियुक्त सूरज सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी वार्ड न0 01 जगतपुरा रूद्रपुर उ0सि0नगर हाल निवासी लालपुर किच्छा उ0सि0नगर को शान्तिपुरी को जाने वाले रास्ते पर डामर प्लान्ट के पास बिन्दुखत्ता लालकुआँ से वाहन संख्या-UK06BA-1298 (स्कूटी ) में 02 पेटियो में अलग-अलग कुल 20 अद्धे व 42 पव्वे IMPERIAL BLUE अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुये गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : जंगल मे युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी

You missed

error: Content is protected !!