ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। क्षेत्रीय विधायक विधानसमा लालकु‌आ मोहन सिंह बिष्ट, एवं उनके सांथ अआये समर्थकों द्वारा चौरगलिया क्षेत्र में दिः 27.10.2024. को चोरगालिया क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ अमृदता करने शांति भंग करने अराजकता का माहोल उत्पन्न करने झूठी फजी एफआईआर करने, झुठा गवाह बनाने, समष्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर निम्न लोगों के ऊपर मुकदमा अभियोग पंजीकृत करने के संबंध में  चोरगलियां थाना अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।

क्षेत्रीय विधायक डा० मोहन सिंह बिष्ट एवं उसके साथ बाहर से से अन्य आये लोगे लोगों के द्वारा प्राथमिक विद्यालय काठ‌बास में क्षेत्रीय गन्ता ग्राम प्रधान BD सदस्य, महिलाओं के साथ जनहित की मांग को सुनने के लिए कहने पर (MLA) एवं अन्य लोगों के कहने पर मंच पर चढ़कर क्षेत्रीय जनता के साथ जन‌प्रतिनिधियों के साथ अमदता की गई।

शांति भंग कर अराजकता का माहोल उत्पन्न किया गया। उसके बाद भुवन पोखरिया, मुकेश थुवाल, इंद्रर कुमार जांगी के विरुद्ध दो झूठे गवाह कैलाश राज, योगेश आर्या  को विधायक द्वारा अपने दवाब में लेकर झूठा गवाह बनाकर एफआईआर दर्ज की गई ।

जनता ने कुमाऊं कमिश्नर  के समक्ष स्वीकार किया है, हमें उक्त प्रकरण में गलत गवाह बनाया। विधायक के साथ आये समर्थकों द्वारा हमारे क्षेत्र में बाहर से आकर जनता व जनप्रतिनिधि व महिलाओं के साथ अभद्रता की गई है। क्षेत्र में अराजकता का माहौल शांति भंग करने का काम किया है

अतः समस्त क्षेत्र की जनता जनप्रतिनिधियों की ओर से उक्त M.LA. मोहन सिंह बिष्ट द्वारा सुधीर जांगी, आन्नद बल्लम शर्मा, कमलेश सम्मल, दिनेश खुल्वे, हेमू परगोई, दिनेश राणा, महेन्द्र सिंह बिष्ट, कौशल शर्मा सजय पांडे राजेन्द्र बोरा कर्मचारी शिक्षा विभाग हसपुर खतता निवासी मेन बाजार चोरगालिया के विरुद्ध शांति भंग करने, अभद्रता करने, अराजकता का माहौल पैदा करने झूठी एफआईआर  झूठे गवाह बनान कूट रचना कर बाहर से आकर क्षेत्र का माहौल खराब करने, पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग करने पर अभियोग पंजीकृत करें।समस्त जनप्रतिनिधि क्षेत्रीय जनता।

 

यह भी पढ़ें :  मार्चुला में हुए सड़क दुर्घटना में युवक ने की घटिया हरकत, आरोपी गिरफ्तार

 

 

error: Content is protected !!