ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। भीमताल विकास खंड के ग्राम पंचायत रौशिल में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत रौशिल में हैड़ाखान रोड पर मुख्य मार्ग से मल्ला रौशिल अनुसूचित बाहुल्य गांव में ‘मेरा गांव मेरी सड़क’ योजना के तहत हुए सीसी निर्माण कार्य में बड़ा घोटाला हुआ है।

इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता केवलानंद जोशी ने कुमाऊं कमिश्नर को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है। पत्र में उनके द्वारा कहा गया है कि हैड़ाखान रोड खनस्यु मोर्टर मार्ग विकास खंड भीमताल के ग्राम पंचायत रौशिल में मुख्य मोटर मार्ग से मल्ला रौशिल अनुसूचित बाहुल्य गांव की ओर ‘मेरा गांव मेरी सड़क’ योजना के तहत 6,946,000.00 रूपए धनराशि स्वीकृत की गई थी।

जिसमें राज्यांश का 3,473,000.00 व मनेरगा अंश 3,473,000.00 था और यह सीसी मार्ग 1 किलो मीटर प्रस्तावित था। पत्र में कहा गया कि सीसी सड़क निर्माण कार्य में मैटेरियल सप्लायर्स के लिए प्रताप सिंह कॉन्ट्रेक्टर एण्ड सप्लायर्स को टेंडर दिया गया था।

आरोप है कि मैटेरियल सप्लायर्स द्वारा निर्माण सामग्री में भारी अनियमितता बरती गयी और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। बावजूद इसके विकास खंड भीमताल द्वारा ठेकेदार को भुगतान भी करवा दिया गया।

पत्र में केवलानंद जोशी ने बताया कि ठेकेदार निखिल महतोलिया द्वारा 300 मीटर सीसी सड़क निर्माण का कार्य अबतक नहीं कराया गया है।

उनका आरोप है कि भीमताल विकासखंड द्वारा सड़क निर्माण के लिए निखिल महतोलिया को ठेका दिया गया, जबकि ऑन रिकॉर्ड पेपर में कहीं भी उनका नाम दर्ज नहीं है।

सिर्फ मेस्टरोल बुक में नाम दर्ज कराया गया है और वो भी लेबर के तौर पर। उन्होंने कहा कि सीसी सड़क निर्माण कार्य के दौरान जिन अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया उसकी भी जांच होनी चाहिए।

उन्होंने इस मामले की पूरी जांच कर आरोपित ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें :  सीएम धामी के रामनगर दौरे के दौरान हुआ था हंगामा, 3 युवको के खिलाफ शिकायत दर्ज, लोगों में बढ़ा और भी आक्रोश
error: Content is protected !!