खबर शेयर करे -

नैनीताल में बारिश की चलते रैमजे अस्पताल बैंड के पास ढही दीवार, एक टैक्सी संचालक घायल

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। जनपद भर में लगातार हो रही बारिश के चलते अलग-अलग क्षेत्र में भुस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है।

वही गुरुवार की सुबह रैमजे अस्पताल के बैंड के पास एक दीवार टूट गई जिससे भारी मालवा सड़क पर आ गया।

कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया।इस दौरान धोबीघाट तल्लीताल निवासी 25 वर्षीय टैक्सी संचालक सुरजीत इसकी चपेट मे आ गया और घायल हो गया।

मौके पर मौजूद अन्य राहगिरो द्वारा तत्काल घायल को बी, डी पांडे अस्पताल पहुंचाया।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहचे तल्लीताल एसओ रमेश सिंह बोरा बताया कि विभाग द्वारा रास्ते से मलबे को हाटकर यातायात सुचारू कर दिया गया है। मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे उपचार दे दिया गया है।