ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर कार को रोका तो दुस्साहसी चालक ने सीपीयू के सिपाही को बोनट पर करीब 200 मीटर तक घसीटते ले गया।

लोगों ने घेराबंदी कर कार रोका और तोड़फोड़ कर चालक की धुनाई कर डाली। इसके बाद जैसे-तैसे सिपाही की जान बची। आरोपी कार चालक के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना शनिवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे दर्शनलाल चौक पर हुई। यहां सीपीयू के दरोगा संजीव त्यागी अपने साथी सिपाही केसर मुस्तफा जैदी के साथ ड्यूटी कर रहे थे।

इसी बीच बुद्धा चौक की ओर से आती एक कार ने रेड सिग्नल तोड़ दिया। यह देखकर सिपाही जैदी आगे बढ़े और कार के आगे खड़े होकर चालक से कार सड़क के किनारे खड़ा करने को कहा।

चालक ने बात अनसुनी कर जैदी को टक्कर मार दी। इससे जैदी उछलकर कार के बोनट पर आ गिरे। चालक फिर भी नहीं रुका। उसने कार और ज्यादा तेज कर दी। सिपाही ने पहले वाइपर पकड़े। वाइपर टूटा तो बोनट का सिरा हाथ में आ गया।

चालक करीब 200 मीटर तक कार दौड़ाता रहा और सिपाही बोनट पर अटके रहे। आसपास के लोगों ने यह देख अपने-अपने वाहनों से कार का पीछा करने लगे। आगे घेराबंदी कर हेलमेट आदि से कार के शीशे तोड़ डाले और चालक को बाहर खींच लिया।

उसके साथ में एक युवती भी बैठी हुई थी। लोगों ने युवक की जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम शादाब निवासी ब्रह्मपुरी बताया।

शादाब अपने पिता के साथ आढ़त का काम करता है। शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया कि सिपाही केसर मुस्तफा जैदी की शिकायत पर कोतवाली शहर में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

आरोपी के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि वह अपनी काले रंग की इस कार से हरिद्वार बाईपास पर हुड़दंग मचाता है। यही कारण था कि वह इतना दुस्साहसी हो गया कि उसने बीच चौराहे इस तरह की घटना को अंजाम दिया। उसकी कार में हूटर और नीली-लाल रंग की लाइट भी बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में नाबालिग ने ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में अपने ही घर में कराई लाखों की चोरी
error: Content is protected !!