
हल्द्वानी। चोरगलिया एक तरफ महिलाओं द्वारा शराब के ठेके को बंद करने के लिए लगातार रात 11 बजे तक आक्रोश जताया जा रहा है व विरोध प्रदर्शन जारी है।
दूसरी तरफ रात शराब की खुले आम तस्करी की जा रही है।
आज क्षेत्र की जनता ने शराब तस्करी करते लोगों को पकड़ा ।
धरना प्रदर्शन में कमलेश कुमार , गोविंद सिंह बोरा, भूपाल सिंह बोरा, दिनेश सिंह बोरा, टीकम सिंह देउपा, कलावती देवी, मोहनी खनवाल, नीलू बुघानी, कमला देउपा, नीरू, खस्ती, पूजा, हेमा, हंसी, दीप्ति बोरा, सुशीला, पूजा मेलकानी, रेवती, सुधा, गीता, आशा जोशी आदि लोग मौजूद थे।