ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। चोरगलिया एक तरफ महिलाओं द्वारा शराब के ठेके को बंद करने के लिए लगातार रात 11 बजे तक आक्रोश जताया जा रहा है व विरोध प्रदर्शन जारी है।

यह भी पढ़ें :  ब्रेकिंग न्यूज : कैची धाम में सुबह-सुबह हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने बाबा नीम करोली महाराज के किए दर्शन, वीडियो ....

दूसरी तरफ रात शराब की खुले आम तस्करी की जा रही  है।

आज क्षेत्र की जनता ने शराब तस्करी करते लोगों को पकड़ा ।

धरना प्रदर्शन में कमलेश कुमार , गोविंद सिंह बोरा, भूपाल सिंह बोरा, दिनेश सिंह बोरा, टीकम सिंह देउपा, कलावती देवी, मोहनी खनवाल, नीलू बुघानी, कमला देउपा, नीरू, खस्ती, पूजा, हेमा, हंसी, दीप्ति बोरा, सुशीला, पूजा मेलकानी, रेवती, सुधा, गीता, आशा जोशी आदि लोग मौजूद थे।

 

error: Content is protected !!