ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। आर्मी पब्लिक स्कूल में 79 यूके बटालियन एनसीसी द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कमलेश जोशी ने की, जिन्होंने छात्रों को मत्स्य संपदा योजना के महत्व और इसके लाभों पर जानकारी दी।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में विद्यालय के अर्थशास्त्र प्रवक्ता श्री कमल पांडे ने योजना के लक्ष्यों और उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने छात्रों को बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का मुख्य उद्देश्य मछली पालन को प्रोत्साहन देना और इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित करना है। 

पांडे ने योजना के विभिन्न पहलुओं पर भी प्रकाश डाला और छात्रों को इसके लाभों के बारे में जागरूक किया।

इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी भूपेंद्र परिहार और देव सिंह बिष्ट के साथ कई एनसीसी कैडेट भी मौजूद रहे।

कार्यशाला के दौरान छात्रों ने योजना से संबंधित कई प्रश्न पूछे और इसकी कार्यविधि को गहराई से समझने में रुचि दिखाई।

कार्यक्रम के अंत में एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में “एक राष्ट्र, एक दृष्टिकोण, एक भारत” की शपथ लेकर राष्ट्रीय एकता का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें :  हाईकोर्ट में निकाय चुनाव में ओबीसी का आरक्षण को लेकर दायर जनहित याचिका पर हुई सुनवाई
error: Content is protected !!