हल्द्वानी। एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों ने धमकी भरा पत्र भेज कर रंगदारी मांगी है इस बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने देश के सबसे बड़े ब्लॉगर सौरभ जोशी से 2 करोड रुपए की रंगदारी मांगी है।
ऐसा नहीं करने पर उसके और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके बाद ब्लॉगर सौरभ जोशी ने हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है इसके बाद पुलिस पूरी तरह से हरकत में आ गई है।
एसपी सिटी प्रकाश चंद ने बताया ब्लॉगर सौरभ जोशी को धमकी भरा पत्र आया है जिसमें 2 करोड रुपए की रंगदारी मांगी गई है।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है सौरभ जोशी के घर के पास की सीसीटीवी की फुटेज भी देखी गई है।
इस मामले में पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं इसका पुलिस जल्द खुलासा करेगी, वही ब्लॉगर सौरभ जोशी ने इस मामले में कुछ भी बात नहीं कर रहे है उनके नजदीकी सूत्रों ने बताया फिलहाल उनके द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है।